top of page

About Us

The Shri Mohta Ayurvedic Rasayanshala is located in the city of Bikaner in India and has been in existence since 1917. It was founded by Mohta brothers. Some of its activities include:-

  1. Shri Mohta Ayurvedic Rasayanshala, Bikaner

  2. Shri Mohta Ayurvedic Dantavya Aushdhalaya Mohta Dharmshala, Bikaner

  3. Shri Mohta Ayurvedic Dantavya Aushdhalaya Mohta Chowk, Bikaner

  4. Shri Mohta Allopathic Charitable Dispensary Mohta Chowk Bikaner

  5. Shri Mohta Body Fitness Center

श्री मोहता मोतीलाल जी सुत शिवदास जगन्नाथ लक्ष्मीचंद गोवर्धनदास रायबहादुर द्वारा संस्थापित श्री मोहता आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक चिकित्सा संस्था  का परिचय :-

बिकानेर निवासी उदार प्रवृति श्री मोहता बन्धुओ ने जन सेवा के लिए अनेक कार्य स्थापित किए जिनमे से मनुष्य जीवन के लिए अत्यावश्यक इस स्वास्थ्य सम्बन्धी विभाग का संक्षिप्त परिचय निम्न प्रकार हैः-
श्रीमान सेठ मोतीलाल जी मोहता के उपरोक्त स्वर्गवासी  पुत्ररत्नों की स्मृति
श्री मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट स्थापित किए हुए हैं जिनके द्रव्यों से अन्य संस्थाओं के साथ यह चिकित्सालय विभाग संचालित किया जाता है इस विभाग में आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक पद्धति से सर्व साधारण की नि:शुल्क चिकित्सा की जाती है |
यह संस्था विक्रम संवत १९७२ में आयुर्वेदिक चिकित्सा के रूप में सन स्थापित हुई थी | अब यह निम्न विभागों द्वारा जनता की सेवा कर रही है:-

 श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला बीकानेर

श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मोहता रसायनशाला से ट्रस्ट के उद्देश्य की पूर्ति हेतु अनुभवी वैद्य की देख रेख में विशुद्ध औषधियों का निर्माण कर जनता को सस्ती एवं विशुद्ध औषधियां सुलभ कराई जाती है |

श्री मोहता धर्मार्थ आयुर्वेदिक औषधालय

  मोहता धर्मशाला परिसर, बीकानेर
बीकानेर रेलवे स्टेशन के निकट ही युक्त औषधालय मोहता धर्मशाला के पास ही स्थित है, यहां सभी प्रकार के रोगों के लिए नि : शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ औषधियां भी नि:शुल्क दी जाती हैं |

श्री मोहता मोतीलाल आयुर्वेदिक शोध संस्थान
      मोहता धर्मशाला परिसर बीकानेर

श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट के अंतर्गत आयुर्वेद शोध संस्थान की स्थापना की गई है, इसमें रक्तचाप वृद्धि, मधुमेह एवं जीर्ण  वातरोग गठिया पर अनुसंधान चल रहा है और साथ में जीर्ण रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा की जाती है |

श्री मोहता धर्मार्थ आयुर्वेदिक औषधालय

मोहता चौक, बीकानेर

यह औषधालय बीकानेर के शहर में स्थित है जहां अन्य औषधालयो की भांति सभी व्यवस्थाओं सहित जनता की सेवा कर रहा है 

श्री मोहता एलोपैथिक चैरिटेबल डिस्पेंसरी 
मोहता चौक, बीकानेर

आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ उपरोक्त डिस्पेंसरी द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था सहित बीकानेर शहर में जनता की सेवा की जाती है |
श्री मोहता मोतीलाल एक्यूप्रेशर केंद्र
 स्टेशन रोड, बीकानेर

यहां पर एक्यूप्रेशर चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था है बीकानेर शहर में जनता इस सेवा का लाभ ले रही है |

श्री मोहता धर्मार्थ आयुर्वेदिक औषधालय
जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर

यह औषधालय शिव मंदिर, सेक्टर - ४, जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में स्थित है, सभी प्रकार के रोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ औषधियां भी दी जाती हैं |

श्री मोहता बॉडी फिटनेस सेंटर (जिम)
मोहता चौक, बीकानेर

यहां पर लोगों को चुस्त तंदुरुस्त रखने के लिए अत्याधुनिक मशीनों से व्यायाम करवाया जाता है, बीकानेर शहर में जनता इस सेवा का लाभ ले रही है |

श्री मोहता धर्मशाला, बीकानेर
बीकानेर रेलवे स्टेशन के सामने प्रधान सड़क पर स्थित यह संस्था अपना परिचय स्वत: कराती है मोहता परिवार के उपास्य देव श्री गणेश जी महाराज का मंदिर मोहता धर्मशाला के विशाल भवन के मध्य में स्थित है जिसके सामने चौक में रंग-बिरंगे पुष्पों से सुसज्जित हरित बगीचा एवं पानी का फव्वारा लगा हुआ शोभनीय लगता है | वर्तमान में छोटे-मोटे १५० कमरों वाली इस धर्मशाला में खाट, भोजनपात्र, पेयजल, रोशनी, समीपवर्ती, बाजार, होटल एवं सवारी आदि सभी सुविधाएं यात्रियों को सुगमता से प्राप्त हो जाती है |
 

Our Team...

We are a professionally managed organization engaged in the production and marketing of quality and authentic Ayurvedic medicines and other herbal preparations. We have qualified Ayurvedic
Doctors in our panel to examine, evaluate and study the efficacy of each of the Ayurvedic preparations that are sold by us. Every product is evaluated as per its ingredients and the ratio of each of the  constituents and their effects on the human body. Hundreds of these medicines preparations are available in our ready stock.
We have qualified Ayurvedic Doctors to examine patients, diagnose the type of physical or mental ailments and to prescribe appropriate Ayurvedic medicines.

Our Products

भस्म व पिष्टया :- अभ्रक भस्म अकीकष्पिटी , कपर्दिका भस्म , गोदन्ती भस्म , नाग भस्म , प्रवाल भस्म , श्रृंग भस्म ( विषाण भस्म ) , बंग भस्म , मंडूर भस्म , यशद भस्म , लौह भस्म , हरिताल गोदन्तं भस्म , जवाहर मोहरा खताई मिष्टि , त्रिबंग भस्म , ताम्र भस्म ।
रस रसायन :-  आनन्द भैरव रस , अश्वकचुकी रस , अर्श कुठार रस , अन्न लौह , इच्छा भेदी रस , एकागवीर रस , कृमिमुद्गर रस , कर्पूर रस , गंधक रसायन , गर्भपाल रस , चन्द्रामृत रस , जय मंगल रस , जलोदरारि रस , नृभति वल्लभ रस , नागार्जुनाभ्र रस , प्रतापलंकेश्वर रस , पियूषवल्ली रस , वमन कुठार रस , मृत्युञ्जय रस , मृगाके रस , मन्मथाभ्र रस , रामबाण रस , माणिक्य रस , रसराज रस , लक्ष्मीविलास रस महा , लीला विलास रस , लोकनाथ रस , समीर पन्नग रस , श्वास कुठार रस , श्वेत प्रदरान्तक रस , स्मृति सागर रस , शंखोदर रस , सोमनाथ रस , शिला प्रबंग ( धूत पापेश्वर ) , त्रिभुवनकीर्ति स , योगेन्द्र रस ।
लौह मंडूर -:  चंदनादिलौह , ताप्यादि लौह , धात्री लौह , नवायस लौह , पुनर्नवादि मण्डूर (लौह) , यकृतद्धरि लौह , सर्वज्वरहर लौह . सप्तामत लौह , शिलाजत्वादि लौह ।
वटी – गोलियां :- अग्नि तुण्डी वटी , अर्कयटी , आरोग्यवर्धित वटी, अमर सुन्दरी वटी , एलादि वटी करजादि वटी , चन्द्रप्रभा वटी , जातिफलादि वटी , तिन्दुक वटी, यात्री वटी ,
मरियादि वटी , रज प्रकर्तनी दटी , लहशुनादि वटी, लवगादि वटी, आमदातादि वटी , गंधक वटी , सुख विरेचनी वटी ,चित्रकादि वटी , सुभाग्य वटी , संजीवनी वटी , हिंग्यादि वटी ,
शूल वणी वटी ।
गुग्गुल :- योगराज गुग्गुल, अमृतागुग्गुल , कांचनार गुग्गुल, फैशोर गुग्गुल , गोक्षुरादि गुग्गुल , पथ्यादि गुल गुग्गुल, पंचामृत लौह गुग्गुल ,पचतिक्त घृत गुग्गुल , महायोगराज गुग्गुल ,
सप्तविंशति गुग्गुल । पर्पटी :- पंचामृत पर्पटी, विजय पर्पटी, रस पर्पटी,श्वेत पर्पटी ।
चूर्ण :- अग्निसंदीपन चूर्ण ,अविपत्तिकर चूर्ण , गोक्षुरादि चूर्ण ,तरुणी कुसुमाकर चूर्ण, नायिका रस चूर्ण , नारसिह चूर्ण , पुष्यानुग चूर्ण ,प्रवाहिकान्तक चूर्ण, बालधर्तुभद्रिका चूर्ण
,मधुकादि चूर्ण , महासुदर्शन चूर्ण , सारस्वत चूर्ण , शान्तिवर्दक चूर्ण , लवणभास्कर चूर्ण l
अवलेह :- अगस्त्य हरितकी चवनप्राश [अवलेह] ,चित्रक हरितकी , द्राक्षावलेह वासावलेह , हरिद्राखण्डवृत ।
आसवारिष्ट :- अभयारिष्ट अरविन्दासव , अर्जुनारिष्ट ,अश्वगन्धारिष्ट , कनकासव , कुमार्यासव , कुटजारिष्ट , कुमारी कल्प , खदिरारिष्ट , चित्तचन्दिरासव , द्राक्षासव , द्राक्षारिष्ट , पत्रांगासव , रसोनासव , रोहितकारिष्ट , सारस्वतारिष्ट , दशमूलारिष्ट ।
तैल :- कासीसादि तैल , जात्यादि तैल , नारायण तैल , पंचगुण तेल , मरिच्यादि तैल , महाविषगर्भ तैल , रसोनादि तैल , लाक्षादि तैल , क्षार तैल , त्रिनेत्र तैल ।
विविध :- अमृता सत्व ( गिलोय सत्व ) , चन्द्रोदयावर्ती , दद्दावानल लेप , जन्म घुट्टी ।
कूपीपक्व रसायन :- मन सिन्दूर , रस सिन्दूर ।
चरक :- लिवोमिन सीरप , लिवोमिन ड्राप्स , लिवोमिन टेबलेट , मैनोल माल्ट , ओजस सीरप , नीओ टेबलेट , फेमीप्लेक्स , पोसेक्स फोर्ट , थोमिटव सीरप , एम टू टोन सीरप ।

घृत  :- त्रिफला घृत , महातिक्त घृत , पंचतिक्त घृत , वृ शतावरी घृत , सुकुमार - कुमार घृत ।
क्वाथ :- गोजिहादि क्वाथ , तगरादि क्वाथ , दशमूल क्वाथ , धान्य पंचक क्वाथ , पामाहर लेप , पुनर्नवादि क्वाथ , रामदेव सिद्ध हरडे , त्रगपंचमूल क्वाथ ।

bottom of page